जाली नोट छापने की मशीन, RSS के खिलाफ लिखी गई किताब... प्रयागराज के मदरसे से क्या-क्या मिला

प्रयागराज

Sep 3, 2024 - 17:08
 0  4
जाली नोट छापने की मशीन, RSS के खिलाफ लिखी गई किताब... प्रयागराज के मदरसे से क्या-क्या मिला

मदरसे में 28 अगस्त को पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए. छापेमारी के दौरान पुलिस को सिर्फ जाली नोट और जाली नोट छापने की मशीन ही नहीं मिली थी, बल्कि पुलिस को कुछ आपत्तिजनक किताबें भी मिली हैं. आजतक को पुलिस छापेमारी के दौरान की एक्सक्लूसिव तस्वीरें मिली हैं.

यूपी में मदरसों के आतंकी कनेक्शन को लेकर अक्सर आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज के एक मदरसे से ऐसा सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जो हैरान कर देने वाला है. यह मदरसा नकली नोट छापने का कारखाना बना हुआ था. प्रयागराज पुलिस ने मदरसे से संचालित होने वाले नकली नोट छापने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. नकली नोट छापने का कारखाना बना यह मदरसा प्रयागराज शहर के अतरसुइया इलाके में स्थित है. मदरसे का नाम जामिया हबीबिया है. यहां बड़ी तादाद में स्टूडेंट तालीम हासिल करते हैं. मदरसे के एक हिस्से में मस्जिद भी है.  

दरअसल, मदरसे में 28 अगस्त को पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए. छापेमारी के दौरान पुलिस को सिर्फ जाली नोट और जाली नोट छापने की मशीन ही नहीं मिली थी, बल्कि पुलिस को कुछ आपत्तिजनक किताबें भी मिली हैं. आजतक को पुलिस छापेमारी के दौरान की एक्सक्लूसिव तस्वीरें मिली हैं. ऐसी ही एक किताब इस मदरसे में मिली, जिसमें आरएसएस के खिलाफ बातें लिखी हुई हैं. 

ये किताब महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एसएम मुशर्रफ द्वारा लिखी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के रिटायर आईजी मुशर्रफ ने मुंबई 26/11 को लेकर भी कई 

आपत्तिजनक किताबें लिखीं थीं. ये सभी किताबें ऑनलाइन भी बिक रही हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow